Post Views 31
December 26, 2025
भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ, अजमेर (राजस्थान) द्वारा बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही आतंकी एवं सांप्रदायिक हिंसा पर भारत सरकार के त्वरित एवं कठोर हस्तक्षेप हेतु ज्ञापन।
भारत रक्षा मंच – महिला प्रकोष्ठ, अजमेर (राजस्थान) की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन गहन पीड़ा, आक्रोश एवं राष्ट्रहित की भावना के साथ प्रस्तुत किया गया।
भारत रक्षा मंच एक राष्ट्रनिष्ठ संगठन है, जिसका मूल उद्देश्य हिंदू समाज की रक्षा, भारत को प्रखर राष्ट्र के रूप में सुदृढ़ करना, अवैध घुसपैठ की रोकथाम तथा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को देशव्यापी रूप से लागू कर भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
महिला प्रकोष् इन्हीं उद्देश्यों के अनुरूप हिंदू महिलाओं की सुरक्षा, नारी गरिमा तथा राष्ट्र-सुरक्षा से जुड़े विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाता हैं ।
विगत कुछ समय से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के विरुद्ध सुनियोजित, संगठित एवं आतंकी प्रकृति की घटनाएँ
निरंतर सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में हिंदू महिलाओं एवं बालिकाओं पर जघन्य अत्याचार,
* मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर हमले,
* घरों व दुकानों में आगजनी और लूटपाट,
* जबरन पलायन एवं धर्मांतरण,
* तथा निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्याएँ शामिल हैं, जो मानवता और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मूल्यों पर सीधा आघात हैं।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को जान-माल एवं धर्म की सुरक्षा नहीं मिल पा रही है और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई प्रतीत होती है। इससे न केवल हिंदू समाज असुरक्षित है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता एवं भारत की आंतरिक सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
एक महिला संगठन होने के नाते, हमें विशेष रूप से हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य हैं।
हमारी प्रमुख मांगें
1. भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार के समक्ष *कूटनीतिक स्तर पर कड़ा विरोध* दर्ज कराया जाए।
2. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा *संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों* पर प्रभावी रूप से उठाया जाए।
3. इन हिंसक घटनाओं में संलिप्त *आतंकी एवं कट्टरपंथी तत्वों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दबाव व कार्रवाई* सुनिश्चित की जाए।
4. पीड़ित हिंदू परिवारों को *न्याय, सुरक्षा एवं पुनर्वास* दिलाने हेतु ठोस पहल की जाए।
5. भारत की आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से *अवैध घुसपैठ पर सख्त नियंत्रण एवं NRC को शीघ्र लागू* करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जाएँ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved