Post Views 01
December 26, 2025
जयपुर/चौमूं, मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव,6 पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज व आंसू गैस से हालात काबू, इंटरनेट बंद
जयपुर रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी, जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में देर रात मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद भड़क गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
जानकारी के अनुसार, चौमूं के मुख्य बस स्टैंड स्थित मस्जिद के सामने आपसी सहमति से पत्थर हटाने के बाद लोहे की रेलिंग लगाई जा रही थी। इसी दौरान रात करीब 1 बजे समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस जाब्ते पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में घायल पुलिसकर्मियों को चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। एहतियातन जयपुर पुलिस लाइन, हरमाड़ा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा और विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से भारी पुलिस जाब्ता चौमूं भेजा गया। बस स्टैंड क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर स्पेशल टास्क फोर्स, दंगा नियंत्रण वाहन और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
सूचना मिलते ही जयपुर से एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद, एडिशनल डीसीपी राजेश गुप्ता और एसीपी झोटवाड़ा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी चौमूं पहुंचे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अफवाहों पर रोक लगाने के लिए चौमूं कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस पथराव में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved