Post Views 41
December 26, 2025
कलयुगी बेटे–बहु ने बूढ़े पिता को घर से निकाला, LIC से रिटायर्ड बूढ़े पिता ने परेशान होकर एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अजमेर के दयानंद कालोनी रामनगर में रहने वाले कलयुगी बेटे बहु की शर्मनाक हरकत ने पिता पुत्र के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। LIC से रिटायर्ड 77 वर्षीय हरिशंकर खंडेलवाल ने शुक्रवार को अजमेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय ओर सुरक्षा की गुहार लगाई है।हरिशंकर ने बताया कि उनके बेटे और बहु हमेशा पैसों ओर प्रॉपर्टी के लिए उन पर अत्याचार करते हैं। कई बार मारपीट भी की है। अब तो मेरे ही घर से मुझे बाहर निकाल दिया। जिस कारण वृद्ध हरिशंकर बुढ़ापे में अपनी बेटी के पास रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई गंभीर बीमारियां हैं जिसकी वजह से वह अभी 15 दिन हॉस्पिटल में रहे बेटी ने ही इलाज कराया और अभी फिर से अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं। उनकी अपील है कि पुलिस और प्रशासन ऐसी औलादे को कानून के तहत उचित दंड दे जो कि बुढ़ापे में अपने माता-पिता के खून पसीने की कमाई की लालच में उन्हें प्रताड़ित करते हैं ऐसे लोगों को बख्शना नहीं चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved