Post Views 41
December 26, 2025
द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह,30 दिसंबर को विवाह गठबंधन में इस बार बंधेंगे 11 जोड़े,कन्या को 101 उपहारों के साथ दी जाएगी एफडी, फेरे पर पर्यावरण का दिया जाएंगा संदेश
अजमेर 26 दिसम्बर, स्वामी हिरदाराम जी की प्रेरणा से साईं बाबा मंदिर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान श्री अमरपुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब एवं मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह अप्रवासी भारतीय श्री सुरेश के लाल (जापान), श्री महेश तेजवानी, श्री रामचन्द्र गुलाबानी और अप्रवासी श्री अमोलक खानचंदानी (यूएसए) व भामाषाहों के सहयोग से आगामी 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर परिसर में आयोजित होगा। कन्यादान समारोह में इस बार 11 जोड़े विवाह गठबंधन में बंधेंगे। वधुओं को 101 उपहारों स्वर्ण व रजत आभूषण, सुख-सुविधा के साधन, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री के साथ एफडी दी जाएगी। पिछले वर्ष के समारोह में दस कन्याओं का सामूहिक विवाह किए जाने के बाद इस वर्ष दूसरी बार यह समारोह आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस बार राजस्थान सहित आसपास के राज्यों के 11 जोड़े विवाह सूत्र में बधेंगे। इस हेतु सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इस बार 150 पुरूषों के साथ सिंधी लेडीज क्लब की 80 महिला सदस्य सहभागिता निभाएंगी।
स्वामी हिरदाराम जी के शिष्य महंत हनुमान राम जी ने कहा कि समाज द्वारा उठाया गया यह कदम एक ऐतिहासिक कदम है। हमारे स्वामी जी कहां करते थे पराई कन्या का कन्यादान करने से घर में सुख शांति आती है। समारोह में अपनी तन या मन या धन से सेवा की है उन बंधु ओर बहनों की जीवन की राह अब और आसान हो जाएगी।
संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में 151 समाजबंधु व 80 मातृशक्ति संभालेगी व्यवस्था
महंत स्वरूपदास, महंत हनुमान राम, संत ईसरदास, संत आतमदास, संत अर्जुनदास, स्वामी राम प्रकाश शास्त्री, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, ट्रस्टी सी.आर. किशन तुलसीदास माखीजानी के मार्गदर्शन में कन्यादान समारोह सम्पन्न होगा।151 समाजबंधु व 80 मातृशक्ति व्यवस्था संभालेगी
सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन का नाम व प्रारूप बदलकर किया कन्यादान समारोह
पूर्व में विभिन्न समाजों की ओर से सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन आयोजित किए जाते रहे हैं, मगर उसमें कमी आती जा रही थी। समिति द्वारा सर्वसम्मत्ति से निर्णय किया गया कि इस सम्मलेन का नाम कन्यादान समारोह किया जाए। संत-महात्माओं की उपस्थिति व आशीर्वाद से यह कार्यक्रम आयोजित हो।इसके अतिरिक्त सिन्ध के रीति-रिवाज के अनुसार पंडित समारोह को सम्पन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
फेरे पर पर्यावरण का दिया जाएंगा संदेश
विवाह फेरे पर आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को मीठे नीम का पौधा देखकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा।
सिंधी रीति-रिवाज से होंगे मांगलिक कार्य, बारात का होगा भव्य स्वागत
आयोजन समिति के सहसंयोजक हरि चंदनानी ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रातःकालीन वेला के साथ मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे। प्रातः 10 बजे डिख, प्रात 11.30 बजे सांई बाबा मंदिर के मुख्य द्वार पर सामूहिक बारात निकासी, शोभायात्रा गुर्जरवाड़ा, अजय नगर बाजार होते हुए पुनः सांई बाबा मंदिर परिसर में संपन्न होगी। बारात दोपहर 1.00 बजे मंदिर परिसर में प्रवेश करेगी, वहीं 1.45 पर सामूहिक फेरे होंगे। 30 पंडितों का समूह सिंधी रीति-रिवाज से मांगलिक कार्यक्रम कराएगा। विदाई समारोह से 5.30 बजे आयोजित होगा।
बैंड-बाजा, शहनाई के साथ दो बग्गियों व 11 घोड़ियों पर निकलेगी
अजमेर के मशहूर ब्रास बैण्ड की सिन्ध के गीतों के साथ बारात निकाली जाएगी, जिसमें बैंड-बाजा, शहनाई के साथ दो बग्गियां व 11 घोड़ियां होंगी। संत महात्माओं व अप्रवासी भारतीयों की अगवानी में निकाली जा रही बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।
स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन व ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामग्री उपहार में
उपहार में कन्या को स्वरोजगार के लिए के साथ सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामग्री भी दी जाएगी, जिसके माध्यम से वधुएं वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने हेतु व्यापारिक गतिविधियां भी प्रारंभ कर सकती हैं।
4 आवास में 400 बारातियों की ठहरने की व्यवस्था
बारातियांे के ठहरने की व्यवस्था सांई बाबा मंदिर, अजयनगर, राजश्री पैलेस, भगवान गंज चौराहा, डीके पैलेस, मोरिस्टो होटल पर की गई है।
विवाह पंजीयन हेतु पूर्ण सहयोग
प्रशासनिक समिति के सहयोग से नगर निगम अजमेर में पंजीकरण हेतु फाइलों को व्यवस्थित व नोटरी से सत्यापित कर कार्यालय में जमा कराने में सहयोग किया जा रहा है।प्रेस वार्ता में संरक्षक महेश तेजवानी, रामचन्द गुलाबानी कोर कमेटी चन्द्र मंघानी, गिरधर तेजवानी, दिशा प्रकाश किशनानी, शंकर बदलानी, दीपक साधवानी, प्रेम केवलरमानी,कुसुम आर्य उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved