Post Views 51
December 26, 2025
अवैध हथियारों के साथ जीआरपी थाना पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
पांच पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े युवक के साथ एक नाबालिग को किया निरुद्ध
जीआरपी थाना सीओ अरविंद कुमार ने शुक्रवार शाम मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उर्स मेले के दौरान लगातार चल रहे गहन चेकिंग अभियान के बीच जीआरपी डीएसटी
टीम के एएसआई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह और हेड कांस्टेबल देवेंद्र को ज़रिए खास मुखबिर सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से दो बंदे अजमेर की ओर आ रहे हैं जो अजमेर से जोधपुर जाने की फिराक में है उनके पास हथियार हो सकते हैं। इस पुख्ता सूचना पर डीएसटी टीम ने जाल बिछाया और अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और यार्ड में सघन चेकिंग शुरू कर दी इसी दरमियान यार्ड की तरफ दो युवक ट्रेन के पीछे संदिग्ध अवस्था में छुपने का प्रयास करते नजर आए जिनका पकड़कर पूछताछ की गई तो वह घबरा गए और जब उनको थाने लाकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पांच पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक नवाब अली बाड़मेर का रहने वाला है जबकि उसके साथ एक नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक दोनों को ही पूछताछ के लिए थाने पर लेकर आए और आर्म्स एक्ट में हथियार जप्त किए हैं ।पकड़े गए युवक नवाब अली ने बताया कि उन्हें एमपी से ले जाकर यह हथियार जोधपुर में डिलीवर करने थे फिलहाल अनुसंधान और पूछताछ जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved