Post Views 01
December 28, 2025
भारत ने दुबई में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित 7 वाँ रोलबॉल वर्ल्ड कप जीत लिया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत ने केन्या को 11-10 और महिला वर्ग के फाइनल में 3-2 के अंतर से पराजित किया। भारतीय टीमों में राजस्थान के महिपाल और अजमेर की प्रीतिका तारावत भी शामिल थे।
रविवार को अजमेर के एक होटल में दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने गोल्ड मेडल विजेता प्रतीका तारावत को माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर प्रतीका तारावत ने मीडिया के साथ दुबई में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप की यादों को साझा करते हुए अपनी प्रगति के बारे में बताया।
रोल बॉल प्लेयर प्रतीका तारावत बचपन से ही इस खेल में महारत हासिल किए हुए और स्टेट, नेशनल खेलने के बाद इंटरनेशनल गेम्स में भी अपने देश और राजस्थान सहित अजमेर का परचम लहराया है। फिलहाल पुणे के अंदर एलएलबी की पढ़ाई में कर रही प्रतीका पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी उतना ही महत्व देती है और बताती है कि आज की पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखानी चाहिए उससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और संतुलन बना रहता है और कहीं ना कहीं किसी न किसी क्षेत्र में कामयाबी जरूर मिलती है।
टीम के सहायक कोच नवीराज सिंह ने बताया कि भारतीय रोलबॉल पुरुष टीम ने अपने ग्रुप बी के लीग मैच में सऊदी अरब को 16 -1 से, ब्राजील को 11-2 से हराया। कोंगो से भारतीय टीम को वॉकओवर मिला। क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया : लीग में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची। क्वार्टर फाइनल पाकिस्तान से हुआ। एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 17-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल
में ईजिप्ट की टीम को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग लीग स्टेज में भारत ने सउदी अरब को 25-0 से हराया। वियतनाम से वॉकओवर मिला, क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 11-0 से और सेमीफाइनल में ईरान को 2-1 से पराजित किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved