Post Views 51
December 28, 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को धमकाने और अभद्र भाषा से संबोधित करने के मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज पुलिस तथ्यों के आधार पर कर रही है जांच
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को प्राइवेट कॉलेज संचालक के नाम से धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुलगुरु पर नियम विरूद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिविल लाइंस थाने के एसआई भीम सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैलाशचन्द्र शर्मा की ओर से कुलगुरु के पीए स्वतंत्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध अभिषेक महाविद्यालय दतवास निवाई (टोंक) के निदेशक राजेश गुर्जर के कहने पर बजरंग विहार शिव मंदिर के पास सांगानेर जयपुर के रहने वाले दातारसिंह पुत्र छोटूसिंह ने कॉल किया। कॉलेज के छात्रों के एडमिशन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए अग्रवाल को फोन कर अभद्र भाषा व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस पर कुलगुरु ने नियमों के मुताबिक काम करने की बात कही तो फिर वाट्सअप मैसेज पर धमकाया।
राजकार्य में बाधा डालने ओर राजपत्रित अधिकारी से अभद्र ओर अपमानजनक भाषा के प्रयोग से संबंधित धाराओं में जयपुर निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भीम सिंह द्वारा की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved