Post Views 81
December 28, 2025
सनातन संस्कृति संरक्षण प्रन्यास के तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी 2026 को दयानंद महाविद्यालय खेल मैदान पर 5151 आसनों पर होगा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पथ का आयोजन
क्यू आर कोड के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी आसान की बुकिंग, दिल्ली के हनुमंत कृपा पात्र पूज्य श्री रसराज जी महाराज के श्रीमुख से होगा संगीतमय सुंदरकांड पाठ
रविवार को दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 14 जनवरी 2026, दोपहर 2 बजे, स्थान – दयानंद कॉलेज, ब्यावर रोड, अजमेर (खेल मैदान) में आयोजित होने वाले भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ, महाआरती एवं पोस्टर विमोचन समारोह के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है।
यह आयोजन अजमेर दक्षिण श्री सनातन संस्कृति संरक्षण प्रन्यास के तत्वावधान में सर्वकल्याण की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 5151 आसनों पर एक साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इस विराट धार्मिक आयोजन में हनुमान जी के कृपापात्र, पूज्य श्री रसराज जी महाराज (दिल्ली वाले) के श्रीमुख से संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा। उनकी ओजस्वी एवं भावपूर्ण वाणी से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठेगा और श्रद्धालुओं को दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी।
एक साथ 5151 श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती अपने आप में एक दुर्लभ एवं ऐतिहासिक आयोजन होगा, जो हमारी एकता, आस्था एवं सनातन संस्कृति का सशक्त प्रतीक बनेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन आसन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आसन बुक कर सकते हैं। आसन सीमित होने के कारण सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि समय रहते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
यह संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती सर्वकल्याण, शांति, समृद्धि तथा हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। अजमेर एवं आसपास के समस्त श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारकर इस दिव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने का विनम्र अनुरोध है।
नोट :
ऑनलाइन आसन बुकिंग प्रक्रिया “पहले आओ – पहले पाओ” के सिद्धांत पर आधारित है। जो श्रद्धालु पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनका आसन स्वतः पहले बुक होगा। अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र अपना आसन सुनिश्चित करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved