Post Views 01
December 27, 2025
विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में सांभर फेस्टिवल का हुआ आगाज
सांभरलेक:- रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी
विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में सांभर फेस्टिवल का हुआ आगाज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांभर फेस्टिवल का किया शुभारंभ,पर्यटन विभाग आयोजित की रहा 27 से 31 दिसंबर तक फेस्टिवल,फेस्टिवल में लोक कला, संस्कृति, एडवेंचर से पर्यटक होंगे रूबरू,कैमल, हॉर्स राइडिंग, एईटीवी राइड, पैरासेलिंग का पर्यटक ले रहे आनंद,सांभर झील में पर्यटकों के स्वागत को लाखों फ्लेमिंगो पक्षी तैयार,उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने तैयारी,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फेस्टिवल में लगी स्टॉल का किया निरीक्षण,उपमुख्यमंत्री ने कहा पर्यटक झील हेरिटेज सिटी और एडवेंचर का ले आनंद,फेस्टिवल में फोटोग्राफी, हैंडीक्राफ्ट, देसी व्यंजनों की लगाई गई है स्टॉल,पूर्व विधायक निर्मल कुमावत सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद,
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved