Post Views 11
December 11, 2025
जयपुर। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के उपरांत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दुबई और सिंगापुर से आए प्रवासी राजस्थानी प्रतिनिधिमंडलों से सौहार्दपूर्ण भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश की धरती पर रहकर भी जो प्रवासी राजस्थानी अपने हृदय में राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं और मिट्टी की महक को संजोकर रखते हैं, उनसे मिलना सदैव एक सुखद और प्रेरणादायक अनुभव होता है।
इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने सूरत और लंदन से पधारे अन्य प्रवासी प्रतिनिधिमंडलों का भी स्वागत किया। इन सभी मुलाकातों के दौरान प्रदेश के विकास, निवेश की संभावनाओं, उद्यमिता, शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर सार्थक और रचनात्मक संवाद हुआ।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की प्रगति और वैश्विक पहचान को मजबूत करने में प्रवासी समुदाय का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार सदैव अपने प्रवासी बंधुओं के साथ खड़ी है— “आपका स्नेह हमारी प्रेरणा है और आपका विश्वास हमारी शक्ति।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार प्रवासी समुदाय के साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राजस्थान के विकास में वैश्विक अनुभव और संसाधनों का उपयोग हो सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved