Post Views 41
December 11, 2025
दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण का संदेश देती राजस्थान महिला कल्याण मंडल –भवानी खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अजमेर, दिनांक 11 दिसंबर 2025
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास ने जन विकास समिति, वाराणसी एवं लिलियन फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांग सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम ने न केवल समुदाय में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों को प्रेरित करने वाला सशक्त मंच भी प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर जिला भाजपा देहात अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत और विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका स्नेहलता यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री जीतमल प्रजापत ने कहा कि “दिव्यांग बच्चे किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं; समाज के सकारात्मक सहयोग से वे मुख्यधारा में उत्कृष्ट योगदान दे सकते हैं।”
प्रधानाध्यापिका स्नेहलता यादव ने विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा आरएमकेम के कार्यक्रमों को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। दोनों अतिथियों ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
आरएमकेम के मॉनिटरिंग ऑफिसर विपुल कवरिया ने संस्था द्वारा प्रदेश में 21 प्रकार की दिव्यांगताओं वाले लगभग 2,000 बच्चों के साथ संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम की उपलब्धियाँ साझा कीं।
उन्होंने बताया कि आरएमकेम का मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों की पहचान, हस्तक्षेप, पुनर्वास और समावेशन में मिसाल बन चुका है।
मीनू स्कूल, चाचियावास के प्रधानाचार्य ईश्वर शर्मा ने आरएमकेम की महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहलों, विशेष शिक्षा मॉडल और समावेशी शिक्षा की सफलता का परिचय कराया।
कंसल्टेंट देवा राम गुर्जर ने दिव्यांग बच्चों हेतु आवश्यक सहायक उपकरण, थेरेपी सपोर्ट तथा मानसिक दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल की उपयोगिता समझाई।
कार्यक्रम में 300 से अधिक दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों ने चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मीनू स्कूल की टीम द्वारा प्रस्तुत समावेशी शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसने उपस्थित समुदाय को गहराई से प्रभावित किया।
इस अवसर पर वीना कश्यप , नेहा राठौड़, बरखा गहलोत, शरीफ मोहम्मद, हरदयाल रावत, पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानी खेड़ा, नरवर के आसाराम, विशेष शिक्षक पूनम राठौर, क्षमता चौहान, अनीता यादव, सुनीता जैन एवं आबिद अली सहित बड़ी संख्या में समुदाय की महिलाएँ एवं पुरुष उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम आरएमकेम, जन विकास समिति और लिलियन फाउंडेशन की सार्थक साझेदारी, सतत प्रयासों और समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण है। दिव्यांग बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में यह पहल सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved