Post Views 01
November 28, 2025
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) की सदस्य संगीता आर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक था, लेकिन हाल ही में भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं और एसीबीकी संभावित पूछताछ को लेकर उनका नाम विवादों में आ गया था। EO-RO भर्ती परीक्षा गड़बड़ी से जुड़े एसीबी ट्रैप प्रकरण में उनका नाम सामने आने के बाद एजेंसी को उनसे पूछताछ करनी थी। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को एसीबी द्वारा जारी नोटिस के बावजूद संगीता आर्य पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सकी थीं। इसके बाद उन्होंने एसीबी को पत्र लिखकर एक पखवाड़े का समय मांगा था, ताकि वह अपनी तैयारी कर सकें। मामले के तूल पकड़ने और लगातार बढ़ते दबाव के बीच संगीता आर्य ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
उनका इस्तीफा आयोग और राज्य प्रशासन दोनों के स्तर पर महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, क्योंकि आरपीएससी इन दिनों कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों, पेपर लीक और एसीबी जांच के चलते लगातार विवादों के घेरे में है। संगीता आर्य का नाम EO-RO परीक्षा अनियमितताओं में जुड़ने के बाद से ही उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे।आरपीएससी में विश्वसनीयता और पारदर्शिता को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच यह इस्तीफा आयोग में नई हलचल का कारण बन गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ईओ–आरओ भर्ती मामले की जांच और तेज की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved