Post Views 01
November 28, 2025
पुष्कर में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, बीएलए को दिया गया खास प्रशिक्षण
पुष्कर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय, खटीक समाज धर्मशाला (गर्ल्स स्कूल के पास) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख़्तर इंसाफ ने किया, जबकि प्रशिक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पुष्कर विधानसभा प्रभारी विकास नागर ने दिया।
बैठक में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बीएलए, बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी, जिला पदाधिकारी, प्रधान, उप प्रधान, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पार्षद, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रभारी विकास नागर ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाकर कांग्रेस विचारधारा व समर्थक मतदाताओं के नाम सूची से हटवा रही है। ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस बीएलए "मतदाता रक्षक" की भूमिका निभा रहे हैं, जिनका प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। नागर ने कहा कि रैली में वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया के दुरुपयोग जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री व पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय जोशी, जीवनराम भाकर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दामोदर मुखिया, जगदीश कुड़िया, आशुतोष शर्मा, गोपाल तिलोनिया, शरद वैष्णव, मधुसूदन पाराशर, गौरीशंकर पाराशर और ओमप्रकाश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved