Post Views 01
November 28, 2025
वाटरशेड महोत्सव एवं मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान अभियान
संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन 6 दिसम्बर को
अजमेर, 28 नवम्बर। सम्भाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन 6 दिसम्बर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज सभागार में किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार 4 नवंबर से 16 दिसंबर के मध्य वाटरशेड महोत्सव एवं मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान अभियान का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गत वर्षाे में पूर्ण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 वाटरशेड परियोजना में अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों के अनुरक्षण एवं रखरखाव के लिए जल ग्रहण विकास कोष एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना से अभिसरण कर कार्य योजना तैयार की जा रही है।
वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर 10 एवं 11 नवंबर को गुंटुर आंध्र प्रदेश में माननीय केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया। वाटरशेड महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत नए कार्यों का भूमि पूजन एवं पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा, जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्रम दान एवं पौधारोपण कार्य कराए जाएंगे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से इस महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अजमेर जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत कुल 6 परियोजनाएं पंचायत समिति अराई, भिनाय,केकड़ी, किशनगढ़ पीसांगन एवं सरवाड़ में संचालित है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग श्री दिलीप जाधवनी ने बताया कि वाटरशेड महोत्सव 2025 पंचायत समिति अरांई की परियोजना में महोत्सव आगामी 13 दिसम्बर को गांव दादिया में, पंचायत समिति भिनाय में 8 दिसंबर को गांव एकलसिंघा, पंचायत समिति केकड़ी में 14 दिसंबर को गांव सलारी, पंचायत समिति किशनगढ़ में 9 दिसंबर को गांव टिकवाड़ा में, पंचायत समिति पीसांगन में 11 दिसंबर को गांव हनुमंतपुरा में, एवं सरवाड़ में 12 दिसंबर को भाटोलाव में का आयोजन किया जाएगा जिनमें भूमि पूजन ,लोकार्पण, रंगोली, प्रभात फेरी ,पौधारोपण एवं श्रमदान का कार्य कराया जाएगा। शलभ टंडन नोडल अधिकारी सोशल मीडिया जल ग्रहण महोत्सव 2025 ने बताया कि अजमेर जिले में 6 दिसम्बर को संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव कार्यशाला का आयोजन माननीय श्री भागीरथ चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं सांसद अजमेर की अध्यक्षता में श्री भीमराव अंबेडकर सभागार जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में किया जाएगा जिसमें अजमेर संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों भीलवाड़ा, ब्यावर, कुचामन डीडवाना, नागौर, टोंक एवं अजमेर में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजना अंतर्गत परियोजना क्षेत्र से लगभग 600 प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राजीविका अजमेर के माध्यम से रंगोली एवं कलश यात्रा तथा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि साथ ही संभाग के समस्त जिलों द्वारा अपने जिलों में कराए गए जल संरक्षण जन भागीदारी के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला अजमेर में संचालित परियोजनाओं की सफलता की कहानी का चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग अजमेर के साथ काम कर रही स्वयंसेवी संस्था पीरामल फाउंडेशन का सहयोग भी इस कार्यक्रम के दौरान मिलेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार से जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे साथ ही अन्य संभागों में आयोजित होने वाले वाटरशेड महोत्सव 2025 के संभाग स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। वाटरशेड महोत्सव 2025 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा कर चार वीडियो रील को 50-50 हजार का इनाम, तथा सबसे अच्छी 100 फोटो को एक हजार प्रति फोटो के पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
श्री शलभ टंडन ने बताया कि पंचायती राज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा वाटरशेड महोत्सव 2025 का राजस्थान प्रदेश में शुभारंभ 13 नवंबर को ग्राम पंचायत उण्डवा पंचायत समिति खैराबाद जिला कोटा को किया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा प्रदेशवासियों से अपील कि इस अभियान में सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, कंपनी, ट्रस्ट एवं स्थानीय लाभार्थी जल ग्रहण महोत्सव एवं मिशन जल ग्रहण पुनरुत्थान से जुड़े एवं जल ग्रहण महोत्सव को व्यापक एवं प्रभावकारी जन महोत्सव के रूप में आयोजित करने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही कहा कि सभी के सहयोग से जल संरक्षण आत्मनिर्भरता के साथ-साथ कृषि विकास एवं आजीविका बढ़ाने में यह महोत्सव एक क्रांतिकारी कदम होगा। आगामी 6 दिसंबर को अजमेर संभाग में आयोजित होने जा रहे जल ग्रहण महोत्सव 2025 को और अधिक भव्य, दिव्य, अलौकिक, अद्भुत एवं जनमहोत्सव बनाने के लिए जिला प्रशासन अजमेर तैयारियां कर रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved