Post Views 01
November 28, 2025
एसआईआर फॉर्म जागरूकता: पुष्कर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से गूंजा संदेश
पुष्कर में एसआईआर फॉर्म भरने की जानकारी देने को लेकर गायत्री विद्यापीठ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, गोपाल बंजारा की टीम ने नुक्कड़ नाटक से मतदाता सूची शुद्धिकरण का दिया संदेश।
पुष्कर में निर्वाचन विभाग के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। गायत्री विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने के लिए गोपाल बंजारा और उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक, गीत, हास्य और व्यंग्य के माध्यम से मतदाता सूची शुद्धिकरण का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पुष्कर एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर के निर्देशन में स्वीप टीम प्रभारी डॉ. रोशनदीप श्रीमाली ने विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ को ईएफ ऑनलाइन फॉर्म भरने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने समझाया कि एसआईआर का यह गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर स्वयं भी भरा जा सकता है। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने तीन बैच में विभाजित होकर फॉर्म को ऑनलाइन भरने का अभ्यास किया। नुक्कड़ नाटक में यह बताया गया कि गणना प्रपत्र की हार्ड कॉपी भी बीएलओ से लेकर भरी जा सकती है, जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो, वर्ष 2002 की वोटर सूची में उपलब्ध विवरण, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और परिवार के सदस्यों के वोटर आईडी नंबर से जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। कलाकारों महेश वैष्णव, गोपाल बंजारा, गोपाल कृष्ण शर्मा, सुशीला और कोमल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और जागरूकता का संदेश पहुँचाया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य सूरज वैष्णव और उनकी टीम ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी नरेश दाधीच भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved