Post Views 01
November 28, 2025
पुष्कर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पुष्कर में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर उनके सामाजिक योगदान और संघर्षों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम तिलोरा रोड स्थित "महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय स्मारक" पर महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ। समाज के अनेक प्रबुद्धजनों और माली समाज से जुड़े लोगों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस युगपुरुष को नमन किया।
समिति अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने कहा कि महात्मा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावी हथियार मानते हुए महिलाओं और दलितों के लिए नए मार्ग खोले। गहलोत ने बताया कि फुले द्वारा स्थापित सत्यशोधक समाज तथा महिलाओं के लिए खोला गया पहला विद्यालय आज भी सामाजिक समता की दिशा में प्रकाशस्तंभ है। समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि यह सभा महात्मा फुले के महान योगदान, जातिगत भेदभाव के विरुद्ध उनके संघर्ष और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके अद्वितीय प्रयासों को याद करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल विकास समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों तथा मालियान नवयुवक मंडल समिति ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved