Post Views 01
November 28, 2025
ख्वाजा साहब की दरगाह में पहुंचे जीशान क़ादरी,
ज़ियारत के बाद दोस्तों की जीत की ख्वाहिश की, बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, शहबाज़ और फ़रहाना ही जीतें
अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ़ में निर्माता, निर्देशक, एक्टर और राइटर जीशान क़ादरी ने ज़ियारत की। दरगाह पहुंचकर उन्होंने मखमली चादर और फूल पेश किए । दरगाह के ख़ादिम सैयद जीशान मोइन ने उन्हें दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। ज़ियारत के बाद बातचीत में जीशान क़ादरी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, शहबाज़ और फ़रहाना जीत हासिल करें। उन्होंने कहा, “ये मेरे अपने जैसे हैं। इन्होंने घर के अंदर हर तरह का काम किया है, एंटरटेनमेंट दिया है और एक-दूसरे का साथ निभाया है। ये लोग असली डिज़र्विंग कंटेस्टेंट हैं, बाकी तो बस सो रहे हैं।”
टीवी और वेब सीरीज़ के अंतर पर बोलते हुए जीशान ने कहा कि टीवी सीरियल में कहानी धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ती है, जबकि वेब सीरीज़ में स्पीड रहती है और दर्शक को तुरंत रिज़ल्ट मिलता है।
बता दें कि जीशान क़ादरी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर—पार्ट 2 में ‘डेफिनिट’ का आइकॉनिक किरदार निभाकर खास पहचान बनाई। इसके बाद वे छलांग, बच्चन पांडे, प्राग, रिवॉल्वर रानी, अक्की, विक्की ते निक्की, मेरुठिया गैंगस्टर्स, शहज़ादा अली, होटल मिलान, सेटर्स, हलाहल, ब्लडी डैडी समेत कई फिल्मों और भूतपूर्व, बिच्छू का खेल, योर ऑनर 2 जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं। ज़ियारत के दौरान उनके प्रशंसकों ने भी उनसे मुलाकात की और फोटो खिंचवाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved