Post Views 01
November 28, 2025
कनक सागर होटल की पार्किंग में खड़ी कर से सोने के जेवरात से भरा पर्स हुआ चोरी, पीड़िता ने सदर कोतवाली थाने में दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी जांच में
अजमेर के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार रात पार्किंग में खड़ी कार से 5 तोला सोने के जेवरात से भरा पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। कार होटल कनक सागर की पार्किंग में खड़ी हुई थी। पीड़ित महिला अपने देवर की शादी में आई हुई थी। इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली थाने में घटना की शिकायत कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार परबतपुरा बाईपास अर्जुनलाल सेठी नगर निवासी पुष्पलता कुमारी ने उपस्थित थाना होकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके देवर की शादी होटल कनक सागर में थी जहां उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की।
कार में एक पर्स में सोने का हार, कान के झुमके और टीका रखा था।महिला ने बताया कि पर्स में कुल 5 तोला सोने के जेवरात रखे थे।अगली सुबह जब कार में रखा पर्स चेक किया तो पर्स नहीं मिला। महिला ने बताया कि गाड़ी अधिकतम समय कनक सागर होटल की पार्किंग में ही थी। इसके अलावा शादी के मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए दी थी। साथ ही कुछ समय के लिए सोनी जी की नसिया के पास फ्लाईओवर के नीचे कार खड़ी की थी। महिला की शिकायत पर सदर कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली थाने के एएसआई शिवलाल ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जहां-जहां गाड़ी गई वहां भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved