Post Views 01
November 28, 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सड़क निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ
अजमेर, 27 नवम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कायोर्ं का शुभारंभ किया। इनसे स्थानीय नागरिकों को आवागमन से जुड़ी परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को वार्ड संख्या 14 में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के खारीकुंई में 16.12 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा डिग्गी चौक से पन्नीग्राम चौक तक 14.62 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य होंगे।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक पक्की सड़कें पहुंचे। इसके लिए लगभग संपूर्ण क्षेत्र में सड़क संपर्क स्थापित हो चुका है। अजमेर शहर की सड़क कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। इन सड़कों से आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
देवनानी ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित सुझाव हमारे कार्यालय को भेज सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर का विकास निरंतर जारी रहेगा। सड़कों, नालों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी योजनाएं शहर की दिशा और दशा को बदलने का कार्य कर रही हैं। सबके साथ से एक स्वच्छ, सशक्त और सुसज्जित अजमेर का निर्माण होगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद हेमलता बंसल, लवलेश बंसल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved