For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113543929
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वाटरशेड महोत्सव एवं मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान अभियान ,संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन 6 दिसम्बर को |  Ajmer Breaking News: कनक सागर होटल की पार्किंग में खड़ी कर से सोने के जेवरात से भरा पर्स हुआ चोरी, पीड़िता ने सदर कोतवाली थाने में दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी जांच में |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित |  Ajmer Breaking News: एसआईआर फॉर्म जागरूकता: पुष्कर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से गूंजा संदेश |  Ajmer Breaking News: विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ़ में निर्माता, निर्देशक, एक्टर और राइटर जीशान क़ादरी ने ज़ियारत की मखमली चादर और फूल पेश किए । |  Ajmer Breaking News: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल ने अजमेर जिले को बाल विवाह मुक्त करने का लिया संकल्प, |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने सड़क निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: सेशन कोर्ट चौराहा बस स्टैंड के पास कचरा से भरा नगर निगम का ट्रैक्टर पलटा, काफी देर तक यातायात रहा बाधित |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, बीएलए को दिया गया खास प्रशिक्षण |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि 28 नवंबर 2025 को मनाई गई। इस मौके पर महात्मा फुले की शिक्षा समानता और न्याय की विरासत और इतिहास में फूले के योगदान को स्मरण किया गया । | 

राजस्थान न्यूज़: आरजीएचएस घोटाले पर बड़ी कार्रवाई: राजस्थान में 34 हॉस्पिटल, 431 फार्मा स्टोर और 28 सरकारी कर्मचारी निलंबित

Post Views 01

November 28, 2025

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बीते तीन महीनों में 34 निजी हॉस्पिटलों, 431 फार्मा स्टोरों और 28 सरकारी कर्मचारियों को योजना के दुरुपयोग और गड़बड़ियों के मामलों में निलंबित कर दिया है।

राजस्थान सरकार ने राज्य की महत्वाकांक्षी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में चल रही अनियमितताओं और रेवेन्यू लॉस के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बीते तीन महीनों में 34 निजी हॉस्पिटलों, 431 फार्मा स्टोरों और 28 सरकारी कर्मचारियों को योजना के दुरुपयोग और गड़बड़ियों के मामलों में निलंबित कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि विभाग को कई शिकायतें मिली थीं कि योजना का गलत फायदा उठाकर कुछ हॉस्पिटल और फार्मा स्टोर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं और सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद विशेष ऑडिट और गहन जांच करवाई गई। जांच में सामने आए कि कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स ने योजना का दुरुपयोग सुनियोजित तरीके से किया है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, सस्पेंड किए गए कई हॉस्पिटलों ने एक ही मरीज की एक ही सर्जरी पर दोहरा क्लेम उठाया, अनावश्यक जांचें करवाईं और कम कीमत पर उपलब्ध जांचों को महंगे पैकेज के रूप में क्लेम किया। इन अनियमितताओं के कारण विभाग ने ऐसे अस्पतालों से अब तक लगभग 36 करोड़ रुपये की पेनल्टी वसूल की है।

वहीं 431 फार्मा स्टोरों पर कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने या तो दवा उपलब्ध नहीं कराई, बिल जारी नहीं किया या गलत बिल प्रस्तुत किए। कई मामलों में फार्मासिस्टों, मरीजों और डॉक्टरों के बीच मिलीभगत सामने आई, जिसके चलते योजना का गलत लाभ उठाया गया। विभाग ने इन फार्मा स्टोरों से 4.64 करोड़ रुपये की पेनल्टी वसूली है।

सरकारी कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई में वे कार्मिक शामिल हैं जिन्होंने योजना का गलत उपयोग करते हुए अनियमित क्लेम करवाए या ग़लत जानकारी देकर योजना का दुरुपयोग कराया। सरकार की इस बड़ी कार्रवाई का संदेश साफ है—(आरजीएचएस) में भ्रष्टाचार और दुरुपयोग किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि आगे भी सतत निगरानी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved