Post Views 01
November 28, 2025
अजमेर..ख्वाजा के सिपाही के नाम से मशहूर सैय्यद पीर अब्दुल जब्बार रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मुबारक़ 30 नवंबर से 1 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। जिला भीलवाड़ा के शाहपुरा में सैय्यद पीर अब्दुल जब्बार रहमतुल्लाह अलैहि उर्फ बेकल साहब का 34वा सालाना उर्स प्रोग्राम की क़ामयाबी की दुआ अजमेर शरीफ में की गई। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में बेकल साहब के उर्स पोस्टर के साथ प्रोग्राम का टाइम टेबल भी जारी किया गया। शाहपुरा बेकल सहाब दरगाह कमेटी के मौलाना सिराज अहमद ने उर्स ताल्लुका जानकारी फ़राहम कराते हुए बताया कि बेकल साहब ख्वाजा के सिपाही के नाम से मशहूर ओ मारूफ़ है, जिनका 34वा उर्स जिला भीलवाड़ा के शाहपुरा में उर्दू तारीख़ 8 और 9 जमादिल आखिर को मुनअक़िद होगा। जिसमें कसीर तादाद में हज़रत बेकल साहब बाबा के मुरीदीन और अक़ीदत मंद ज़ायरीन शिरकत करेंगे। उर्स प्रोग्राम के मुताबिक़ 8 जमादिल आखिर को असर की नमाज़ बाद ग्रीन जामा मस्जिद से चादर का जुलूस निकाला जाएगा और रात बाद नमाज़ ईशा उर्स की महफिले समा होगी। 9 जमादिल आखिर को सुबह 9 बजे कुरआन ख्वानी के साथ महफिले समा और कुल की रस्म अदा की जाएगी। उर्स की इस तक़रीब में उलेमा इकराम और सूफी संत,पीर फख़िर समेत कलंदर और मलंग भी शामिल होंगे। इस उर्स मुबारक़ में हिन्दू मुस्लिम मिलकर बाबा के मज़ार पर चादर पेश करेंगे और मुल्क में अमन चैन ,भाईचारा की दुआ करेंगे। उर्स इंतजाम को लेकर कमेटी के सदर हाजी सद्दीक पठान,सैकेट्री यूनुस उस्ता,खजांची हाजी रमज़ान रंगरेज़, ख्वाजा हसन उस्ता,आज़ाद मोहम्मद रंगरेज़, कय्यूम मंसूरी समेत तमाम अराकिन अपनी ख़िदमात अंजाम देंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved