Post Views 11
November 22, 2025
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां घर के बाहर टहल रही एक वृद्धा से चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया। दो नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर आए, जिनमें से एक ने वृद्धा पर झपट्टा मारकर गले से चेन खींचने की कोशिश की। लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए चेन पकड़ ली, जिससे बदमाश बिना लूटे ही वहां से भाग निकले। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थानाधिकारी भरत योगी के अनुसार, पानेरियों की मादड़ी के ढोलवाली मगरी निवासी भावना मेनारिया सुबह करीब 11 बजे गली में टहल रही थीं। तभी स्कूटी पर आए दो नकाबपोश बदमाशों में से एक कुछ दूरी पर गाड़ी लेकर खड़ा रहा, जबकि दूसरा पैदल सामने आया। जैसे ही वह महिला के पास पहुंचा, उसने झपट्टा मारकर उनकी चेन छीनने की कोशिश की। वृद्धा ने तुरंत चेन पकड़ ली, जिससे चेन टूटकर उनके हाथ में ही रह गई। शोर मचाने पर दोनों आरोपी स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बाहर आए और वृद्धा के पति जमना शंकर मेनारिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved