Post Views 01
October 23, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पहुंचकर पूर्व उपराष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्य के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत ने अपने सशक्त नेतृत्व, दूरदर्शिता और विकास के प्रति समर्पण से राजस्थान की राजनीति को नई दिशा दी। वे जनसेवा और सुशासन के प्रतीक रहे हैं।
श्रद्धांजलि समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, सांसद मदन राठौड़, श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, और नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने स्व. शेखावत के योगदान को याद किया और उन्हें राजस्थान के विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखने वाला जननेता बताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved