Post Views 41
October 5, 2025
सांभरलेक में रामलीला अभिनय समिति सांभर के तत्वावधान में भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक समारोह धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल उपस्थित रहे।
राज्याभिषेक की इस पावन बेला पर संगीतमय मंगलाचार और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का विधिवत राजतिलक किया गया। मंच की भव्य सज्जा, आकर्षक परिधान और कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों को मानो अयोध्या धाम का दिव्य अनुभव करा दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश आचार्य ने कहा कि रामलीला का उद्देश्य समाज में धर्म, सत्य और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का प्रसार करना है। कार्यक्रम में पत्रकार संगठनों के पत्रकारों को माला एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और “जय श्रीराम” के जायघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। रामलीला में राज्याभिषेक का मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित रही।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved