Post Views 91
October 4, 2025
उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल व्यवसाय से जुड़े दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही पूर्व होटल पार्टनर को सबक सिखाने के लिए उसे एनडीपीएस के झूठे मामले में फंसाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ड्रग्स (एमडीएम) भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान, माली कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे होटल व्यवसायी नितिन और उसके साथी हितेश को रोका गया। तलाशी में युवकों से 10 ग्राम एमडीएम मिला। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया गया कि 5 महीने पहले जयराम गुर्जर के साथ मिलकर जयपुर और उदयपुर में होटल लीज पर ली थीं, जिसमें दोनों ने बराबर पैसा लगाया था। हालांकि, कुछ समय बाद जयराम ने जयपुर की लीज पर ली गई होटल से नितिन को अलग कर दिया और उसका पैसा भी नहीं लौटाया। इस मामले से नाराज नितिन ने अपने होटल पार्टनर हितेश कुमार के साथ मिलकर जयराम गुर्जर से बदला लेने की योजना बनाई। उन्होंने जयराम को ड्रग्स जैसे गंभीर मादक पदार्थ के केस में फंसाने का प्लान बनाया। इसके लिए दोनों आरोपी रणकपुर से एमडीएम खरीदकर लाए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त ये दोनों होटल पार्टनर जयराम गुर्जर की कार में एमडीएम रखने की फिराक में ही घूम रहे थे, ताकि उसे फंसा सके। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved