Post Views 51
October 4, 2025
उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। हाईवे पर खाखड़ी गांव के पास व्यापारी की स्कूटी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने शव को गोगुंदा के सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि ढोल निवासी केशुलाल भोगर परिचित से मिलने गोगुंदा मुख्यालय आया था। वह परिचित से मिलकर ढोल गांव लौट रहा था। लेकिन गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर खाखड़ी गांव के पास व्यापारी की स्कूटी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी है, उनके वहां पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि केशुलाल सूरत में कपड़े की दुकान चलाते हैं। वे नवरात्रि के अवसर पर कुछ दिन पहले ही सूरत से अपने गांव आए थे। शुक्रवार को गोगुंदा लौटते समय पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे स्कूटी से उछलकर करीब 5 मीटर दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved