Post Views 01
October 3, 2025
उदयपुर। खेरवाड़ा आबकारी थाना टीम ने हरियाणा से गुजरात भेजे जा रहे एक कंटेनर से अवैध शराब बरामद की। पेपर रोल की आड़ में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टून छिपाकर रखे हुए मिले हैं। इस शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए है। आबकारी टीम ने मौके से कंटेनर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया।
खेरवाड़ा की आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में अंग्रेजी शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर खरबर गांव में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान जयपुर नंबर का एक कंटेनर नजर आया तो टीम ने उसे रोककर चेकिंग की। पुलिस ने बताया कि कंटेनर के ड्राइवर सोराब से पूछताछ की गई। इस आधार पर आबकारी पुलिस ये पता करने में जुटी है कि इतनी बड़ी खेप शराब हरियाणा से गुजरात कैसे भेजी जा रही थी। साथ ही इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हैं। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह शराब की खेप गुजरात में सप्लाई की जानी थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved