Post Views 91
January 18, 2025
पुष्कर में राज्य सरकार की और से साल के पहले माह को यातायात सुरक्षा माह और साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है ।इसी कड़ी में जिला पुलिस कप्तान वंदिता राणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार,ग्रामीण सीओ रामचंद्र चौधरी के निर्देशानुसार पुष्कर सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुष्कर में अलग अलग शिक्षण और अन्य संस्थानों में यातायात सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के लिये जरूरी जानकारीया दी जा रही है। आज सावित्री माता लिंक रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में क्रिकेट का अभ्यास करने गए जेएमएस स्कूल के बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी देकर साइबर अपराध से बचने के उपाय बताया गये ।पुष्कर थाना एसआई नाथू लाल ने बच्चो से कहा कि आप देश के भविष्य हो इसलिए आपकी जिंदगी देश और परिवार के लिये अनमोल है ।इस दौरान यातायात पुलिस इंचार्ज वासुदेव शर्मा,मोतीलाल भी मौजूद रहे ।शाला निदेशक अरविंद सरवाड़ीया ने पुष्कर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved