Post Views 131
September 19, 2024
जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग
अजमेर, 19 सितम्बर। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ। इसमें जल कलक्टर श्री लोक बन्धु ने 80 से अधिक प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्राी स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। सितम्बर माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित हुई। अजमेर जिले की जन सुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुई। इसमें 80 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेसित किया गया। जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव श्री सुधान्शु पन्त द्वारा मॉनिटरिंग भी की गई।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved