Post Views 221
August 8, 2024
21 अतिनिर्धन परिवारों को राशन सामग्री का वितरण -- आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा इस बारिश के मौसम में परेशान,और खुले आसमान के नीचे निवास कर रहे इक्कीस अतिनिर्धन परिवारों को राशन का वितरण किया गया,महिलाओं, बुजर्गो को राशन सामग्री पाकर राहत महसूस हुई,राशन में आटा कट्टा, दाल, चीनी,तेल,पोहा,टोस्ट,साबुनचाय पत्ती,धनिया,मिर्च एवं अन्य मसाले,नमक,सूजी,मैदा, पैकेट,माचिस पैकेट दिया गया,संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि आज सेवा में सहयोग श्री विनोद शेखवात जी ने दिया आज उनके बेटे का 18 वा जन्मदिन है, आज सेवा मंगलम अपार्टमेंट के पास कोटड़ा में झुग्गियों में रहने वालों को सेवा प्रदान की गई,
सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलने वाली संस्था 2016 से निरंतर अतिनिर्धन लोगो के लिए वस्त्र,और राशन सामग्री से सेवा करती आ रही है साथ ही साथ वन्य प्राणियों के लिए चारे, की व्यवस्था भी करती है ,आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,अध्यक्ष बबिता ईनाणी,नीरू गर्ग,कोषाध्यक्ष,विनोद शेखावत (समाजसेवी)
उपस्थित थे,
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved