Post Views 31
July 19, 2024
आज दिनांक 19 जुलाई को विप्र सेना स्थापना दिवस विप्र सेना इकाई अजमेर द्वारा वृक्षारोपण व पौधारोपण किए गए । विप्र सेना महिला अध्यक्ष रमा मिश्र ने बताया कि विप्र सेना स्थापना दिवस पर 50 पेड़ वा पोधो का अजमेर पब्लिक स्कूल मे वृक्षारोपण और एस एम बी स्कूल में पौधरोपण किया गया । साथ ही 28 जुलाई को विप्र सेना अजमेर सेक्षणिक प्रतिभा सम्मान समरोह भी आयोजित करेगी जिसकी फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है । प्रतिभा सम्मान समरोह में 80 प्रतिशत से ऊपर लाए विद्यार्थियों का वा राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समरोह आयोजित करेगी । फॉर्म विप्र सेना अजमेर की साइट पर मौजूद है । वृक्षारोपण और पौधारोपण करने में
विप्र सेना महिला अध्यक्ष रमा मिश्र, हिमांशु वैष्णव , अमन ओझा, एसएमबी स्कूल अध्यक्ष देवकीनंदन , कृष्णमुरारी , अजमेर पब्लिक सेकेंड्री स्कूल अध्यक्ष सतीश चौहान,प्रधानाध्यापक अनिल चौहान ,ईशान, त्रिलोकि नाथ,मिनी शर्मा , राहुल, माला,तक्षिला हेमलता,वंदना,बलविंदर कौर, डी.प्रसाद, संगीता शर्मा,संकेत, नरेंद्र, पुष्पा आदि मौजूद रहे
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved