Post Views 951
May 5, 2023
भगवान नृसिंह का प्राकट्य उत्सव नृसिंह चतुर्दशी गुरुवार को तीर्थ नगरी पुष्कर मैं बड़े धूम धाम से मनाया गया।
पुष्कर स्थित पुराने रंगजी मन्दिर में विभिन्न देवी देवताओं के मुखौटे लगाकर लीला का मंचन किया गया। शाम ढलने के साथ ही स्वर्ण जड़ित भगवान नृसिंह के मुखौटे पहने युवकों द्वारा खम्ब फाड़ कर नृसिंह के प्रकट होने की लीला खेली गई। भक्त प्रहलाद को नृसिंह की गोद में बैठाकर आरती की गई। गौरतलब है कि यह परम्परा सो वर्षो से अधिक समय से चली आ रही है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved