Post Views 871
November 1, 2022
#मधुकर कहिन
मुख्यमंत्री गहलोत को बना दिया चमचों ने पाप का भागी
पवित्र पुष्कर घाटों पर चिपकाए अशोक गहलोत के होर्डिंग
पुष्कर निवासियों सहित जिलेभर के धर्म प्रेमियों में रोष
नरेश राघानी ✒️
वैसे तो सारी दुनिया ही भगवान के भरोसे चल रही है l लेकिन मुझे लगता है कि अजमेर के नेता अपनी चमचागिरी की दुकान चलाने के लिए जगत पिता ब्रह्मा की धरती को भी चमचागीरी का साधन बना रहे हैं l वैसे तो किसी भी जिले में अगर मुख्यमंत्री का पदार्पण होता है, तो जिले भर के चमचे और चिलगोजे अपने नंबर बढ़ाने में लग जाते हैं l साथ ही अधिकारी वर्ग इस चिंता में डूबा दिखाई देता है कि शांति से मुख्यमंत्री आकर यहां से चले जाएं l परंतु इस राजनीतिक और प्रशासनिक चमचागिरी का जो नज़ारा आज अजमेर में देखने को मिल रही है वह अभूतपूर्व है l जहां आज तक की चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड तोड़कर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और जिला प्रशासन ने मिलकर ऐसे पलक पावडे मुख्यमंत्री के लिए बिछाए हैं l जिसे देखकर अजमेर भर के धर्म प्रेमियों और शहरवासियों को तो बुरा लग ही रहा है l और कोई अतिशयोक्ति नहीं कि कहीं ना कहीं भगवान ब्रह्मा को भी यह बात बहुत खराब लग रही होगी l पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पुष्कर के पवित्र सरोवर में भगवान ब्रह्मा का आसन है l यह मान्यता कई वर्षों से चली आ रही है कि पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाने से समस्त धामों की यात्रा की संपन्नता का फल मिलता है l
लेकिन यदि आज आप गलती से पुष्कर चले जाएंगे और सरोवर पर खड़े होकर चारों तरफ देखेंगे, तो आपको यह लगेगा कि सरोवर और इसकी पवित्रता के मध्य विराजे देवताओं को अशोक गहलोत के पोस्टरों ने घेर रखा है l जो कि प्रथम दृष्टि देखने में बहुत बुरा लग रहा है l
चलो नेता तो होते ही नासमझ हैं ...
लेकिन मेरे यह समझ में नहीं आता कि प्रशासनिक महकमे में बैठे हुए समझदार लोगों को ऐसी क्या पड़ी है ??? कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सर्वश्रेष्ठ चम्मच धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को प्रसन्न करने के लिए मुख्यमंत्री के होर्डिंग इस गलत तरह से चिपकाने का अनुष्ठान कर रहे हैं l देखो भाई !!! नेता हर 5 साल में आते और जाते हैं l उनके साथ उनके चमचे भी आते जाते रहेंगे l परंतु ऐसे आने जाने वालों को खुश करने के हेतु लगभग 30 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले प्रशासनिक अधिकारी अपने हिस्से में ये पाप क्यूँ ले रहे हैं ???
राठौड़ आज है कल नहीं रहेंगे l मुख्यमंत्री आज है कल नहीं रहेंगे l परंतु पूरी सृष्टि को बनाने वाले जगत पिता ब्रह्मा तो तब से हैं है जब कुछ भी नहीं था l और तब भी रहेंगे जब सब कुछ नहीं रहेगा l यह तय है कि समस्त सृष्टि की रचना करने वाले जगतपिता ब्रह्मा की शान में ऐसा पाप करने वाले प्रशासनिक अधिकारी और नेता गण अपने इस पाप कर्म का फल अवश्य भागेंगे l
मैं निवेदन करता हूं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कि आपने अनुयायियों को व्यवहारिक सद्बुद्धि प्रदान करके जरूर जाएं l की यदि आप उनके लिये सर्वोपरि है तो ईश्वर सबसे सर्वोपरि है l शायद आपके इस सद्बुद्धि प्रदान करने से इन चमचों की वजह से आपके हिस्से में आया हुआ पाप थोड़ा कम हो जाए l
आगे जो हरि इच्छा...
जय श्री कृष्ण , नरेश राघानी 9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved