Post Views 41
August 16, 2022
बीती रात पुरानी आरपीएससी के बाहर श्री अंजनी डेयरी बूथ को निशाना बना कर अज्ञात चोरों ने डेयरी के ताले तोड़कर उसमें रखे सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।डेयरी संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल रात को डेयरी के ताले लगाकर गए थे। सुबह सूचना मिली की डेयरी के ताले टूटे पड़े हैं। जब आकर देखा तो डेयरी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले को तोड़कर उसमें रखी लगभग साढ़े 700 रुपये की नगदी व चिल्लर जे साथ दूध के खाली कैरेट में रखें बीड़ी सिगरेट गुटके सुपारी के पाउच और अलमारी में रखे चॉकलेट के पैकेट चोरी हुए है। फिलहाल उन्होंने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दे दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved