Post Views 11
June 20, 2022
कहने को अजमेर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आता है और उसके लिए यहां वर्षों से करोड़ों रुपए के विकास कार्य भी संचालित किए जा रहे हैं लेकिन कार्यों में सरकार और जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव होने की वजह से जमीनी स्तर पर जो कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ किए जाने चाहिए वह नहीं हो पा रहे, ना ही इनमें गुणवत्ता का और ना ही समय का कोई ख्याल रखा जा रहा है। हालत यह है कि प्री मानसून की पहली बारिश में ही अजमेर शहर की सड़कें उधड़ गई और जगह-जगह खड्डे हो गए।
एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के चलते सड़कें वैसे ही सकरी हो गई हैं। ऐसे में इन मार्गों पर बरसात के दौरान निर्मित सड़क पहली बारिश में फिर से उधड़ गई और खद्दो में तब्दील हो गई। जहां से निकलने वाले वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जहां सड़क नाम की कोई चीज दिखाई देती हो मार्टिंडल ब्रिज से लेकर कैसरगंज, मदार गेट, स्टेशन रोड, खाईलैंड मार्केट, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड, आगरा गेट चौराहे तक सभी मार्ग ऐसे हैं जहां सड़क को ढूंढना पड़ता है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही दिनभर लगी रहने से यहां बड़े हादसे का भय बना रहता है। अजमेर की आवाम ने जिला प्रशासन से अपील की है कि बारिश से पूर्व इन सड़कों की मरम्मत कराकर इन्हें गड्ढा रहित बना दिया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो जाए।
वही सीवरेज लाइनों के कार्यों के चलते कई बस्तियां और गलियां खुदी पड़ी हैं। इनमें से एक है वार्ड 75 के अंतर्गत आने वाले बलदेव नगर की गली नंबर दो जो हेडपंप वाली गली के नाम से पहचानी जाती है लेकिन इन दोनों इस गली को कीचड़ वाली गली के नाम से पहचाना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 6 माह पूर्व यहां सीवरेज लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। बावजूद इसके संबंधित महकमे ने यहां सड़क का निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई ।
इससे पूर्व भी यहां सीवरेज लाइन ओवरफ्लो हो जाने से कीचड़ हो गई थी लेकिन आज तो प्री मानसून की बरसात के बाद ऐसा लग रहा है कि इस गली में कीचड़ ही रहने वाली है। लोगों का जीना दूभर हो रखा है, गली से निकलना जोखिम भरा है, कई बुजुर्ग ओर वाहन चालक इस कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्थानीय पार्षद रमेश चेलानी और स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी व जिला प्रशासन इस गली की सुध ले और यहां भी सड़क का निर्माण कराएं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved