Post Views 11
June 20, 2022
क्लॉक थाना अंतर्गत रविवार को गश्त के दौरान उसरी गेट चौकी प्रभारी एएसआई धर्मपाल सिंह व कॉन्स्टेबल देवेंद्र लोकेंद्र ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथकढ़ शराब बेचने की फिराक में खड़े तस्कर को घेरा डालकर पकड़ा। उसके पास मिली जरीकेन को जब खोल कर देखा और सुंघा गया तो उसमें अवैध हथकढ़ शराब भरी हुई थी। जिस पर आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया।
धर्मपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर बाबू के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट ,चोरी और शराब बेचने के कई मुकदमे लंबित हैं।
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 16 बटा 54 आबकारी अधिनियम में आरोप पंजीकृत कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved