Post Views 21
June 20, 2022
आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की अंबानी अडानी चौकीदार योजना "अग्निपथ" का आप कार्यकर्ताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे पुरानी आरपीसी से कलेक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट के बाहर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।ज़िला कलेक्टर अंशदीप के ऑफिस में मौजूद ना होने पर उनके ऑफ़िस के बाहर काफी देर तक धरना दिया गया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर भी आप पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। वही जब जिला कलेक्टर अंशदीप कृषि बजट जिला स्तरीय मुखी करण कार्यशाला से वापस लौटे तब आप के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन दिया। अजमेर संभाग समन्वयक कीर्ति पाठक ने बताया कि 4 साल बाद देश के युवा को 26 वर्ष की उम्र में बुजुर्गों की श्रेणी में खड़ा करने की योजना बनाने वाली, साल के 365 दिन में से सिर्फ़ 100 दिन की रोज़गार गारंटी देने वाली और बाक़ी के 265 दिन उन के लिए मूक रहने वाली , देश के युवा को सड़क पर हिंसात्मक विरोध के लिए प्रेरित करने वाली राजनैतिक पार्टियों का विरोध है। आम आदमी पार्टी अहिंसात्मक आंदोलन की पोषक है और युवाओं को नौकरियाँ देने और संविदाकर्मियों को नियमित बनाने की दिशा में सतत कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना अड़ानी और अम्बानी सहित भाजपा कार्यालय को प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करवाने और केंद्र सरकार की जुमलेबाज़ी के लिए आँकड़े उपलब्ध करवाने के अलावा कुछ नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपक गुप्ता, मीना त्यागी , गोपाल शर्मा , आफाक अली, हेमंत गहरवार , विनय नटराज, रमेश टहलयानी ,त्रिवेंद्र पाठक , कल्पित हरित, प्रदीप जैन , रवि बालोटिया , प्रशांत मिश्रा, दिनेश गोयल, राजवीर सिंह ,मनीष मल्होत्रा ,हेमलता, जितेंद्र पारीक, भास्कर शर्मा, मंत्र रेहलानी,आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved