Post Views 11
June 20, 2022
सोमवार दोपहर वैशाली नगर छतरी योजना आतेड़ निवासी ड्राइवर भंवरलाल अपनी ईको कार में पुष्कर की सवारियों को छोड़कर वापस लौट रहा था तभी वैशाली नगर रीजनल कॉलेज रोड पर नई चौपाटी के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल चालक कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में भंवरलाल ने अपनी कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिससे कार डिवाइडर पर लगे खंबे में जा कर घुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के भी कोई चोट नहीं आई है। भंवरलाल ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में उसने कार का स्टेरिंग काटा जिससे कार डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगे खंभे से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में कार में काफी नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved