Post Views 11
June 11, 2022
10 फरवरी 1945 को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला गाजियाबाद के गांव वैदपुरा में गुर्जर परिवार में जन्मे राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी जो बाद में राजनीति में आने के साथ राजेश पायलट के नाम से मशहूर हुए उनकी आज स्वर्गीय पायलट की 22 वीं पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है।
कैसरगंज बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस जनों जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी दोहराया।
स्वर्गीय राजेश पायलट अपने पैशे के मुताबिक घर-घर दूध बेचने के बाद एयर फोर्स में भर्ती होकर लड़ाकू विमानों के पायलट बने और 1971 में भारत-पाक युद्ध में भी हिस्सा लिया। राजेश पायलट को अपनी बहादुरी के लिए कई पदक भी मिले। उन्होंने सन 1989 में नौकरी से इस्तीफा देकर भरतपुर से चुनाव लड़ा इसके बाद कई चुनाव जीते और टेलिकॉम मिनिस्टर, आंतरिक सुरक्षा मंत्री जैसे पदों पर भी रहे। मंत्री रहते हुए पायलट ने विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्वामी को जेल भिजवाने में बड़ी भूमिका निभाई।
पायलट का कहना था कि जब किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिख कर उन कुर्सियों तक पहुंचेंगे जहां से नीतियां बनती है और क्रियान्वित होती है तब भारत का सही मायनों में विकास होगा।
पायलट का 11 जून सन 2000 को जयपुर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस जनों ने उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, निवर्तमान उपाध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर, शैलेंद्र अग्रवाल, विपिन बेसिल,भोम सिंह गुर्जर, कैलाश कोमल,कमल गंगवाल,शमशुद्दीन, लक्ष्मी बुन्देल सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved