Post Views 271
June 11, 2022
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह पखवाड़े का समापन समारोह आशापुरा माता धाम में विशाल जनसभा के साथ उत्साह वर्धक वातावरण में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे,जबकि अध्यक्षता कोटा महाराज इज्येराज सिंह चौहान ने की, मुख्य वक्ता जे रुप में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, विहिप के प्रांत अध्यक्ष प्रतापसिंह नागदा व हिन्दु जागरण मंच के परियोजना प्रमुख उमाशंकर ने अपनी ओजस्वी वाणी में संबोधित करते हुए सनातन संस्कृति व सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भुलवश हिंदु धर्म से विमुख हो चुके चौंहान वंशीयो को पुन: सनातन संस्कृति को आत्मसात करने का आव्हान किया। समारोह संयोजक इन्द्रसिंह बागावास, विहिप के सुरेश वैष्णव, नितेश गोयल, सतवीरसिंह लगेतखेडा, सुरेशसिंह श्यामगढ आदि ने अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
समिति के युवा प्रमुख विक्रांत सिंह रावत ने अनुसार विशाल जनसभा में मगरा क्षेत्र के 825 गांवों से बसों एवं निजी वाहनों से हजारों संख्या लोग पहुंचें। कार्यक्रम का संचालन अपनी प्रभावशाली आवाज में पृथ्वीसिंह भोजपुरा ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved