Post Views 11
June 10, 2022
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में आईटी एक्सपर्ट की सहायता से करोड़ों रुपए के गबन के मामले सामने आए हैं।
फ़िलहाल अजमेर पुलिस को इस गबन प्रकरण में पहली सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में एसएसओ आईडी को हैक करके लाखों और करोड़ों रुपए के गबन किए जा रहे हैं। फरवरी माह में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के द्वारा इस मामले में परिवाद दर्ज हुआ था जिस पर अनुसंधान जारी था।
जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में एक संगठित गिरोह कार्य कर रहा है। जिसकी परतें खोलेंगे और भी गिरफ्तारियां होंगी। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेगा में मेट का काम करते हैं इनके पास एसएसओ आईडी होती है जिससे यह लिंक मोबाइलों के नंबरों को बदलकर अपने चुनिंदा नंबर डाल देते हैं, जिन पर ओटीपी आने लगता है और यह पैसों का गबन शुरू कर देते हैं। पकड़ा गया आरोपी जोधपुर निवासी खोजा राम जानी है। जिसने 468000 रुपये का गबन किया है। अभी 10 जिलों में और सर्च अभियान स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। यह बहुत बड़ा गबन का मामला है जिसमें कई खुलासे होंगे। यह सभी लोग संगठित होकर एक्सपर्ट की सहायता से राजकीय राशि का गबन कर रहे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved