Post Views 11
June 10, 2022
महिला जन अधिकार समिति और जिला फुटबाॅल संघ अजमेर की ओर से हासियावास गांव मे दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाॅल एंव एथलेटिक प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया।
इस प्रतियोगिता के फाइनल फुटबाॅल मैच मे चाचियावास की गर्ल्स टीम ने हासियावास टीम को रोमाचंक मैच मे 5-4 से हराया।
लोरेन्टो स्कूल के लडको की टीम ग्रीन व यलो हाउस के बीच मुकाबले मे ग्रीन हाउस टीम 2-1 से विजेता रही।
एथलेटिक गेम मे 600 मीटर व 100 मीटर की दौड का आयोजन हुआ, जिसमे धोनिया, खुशी, किरण, अर्नव, मुकेश गुर्जर विजेता रहे।
टूर्नामेंट मे हासियावास और आस पास के गांवो के ग्रामीणो की बडी भागीदारी रही।
दोनों ही खेलों में गांवों की लड़कियों का दबदबा कायम रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved