Post Views 21
June 10, 2022
यह रैली चंद्रवरदाई स्टेडियम के मुख्य द्वार से तारागढ़ रोड, सुभाष नगर चुंगी चौकी तक निकाली गई।
रैली का शुभारंभ हरमीत बेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली में बच्चों द्वारा समाज में फैली गई विभिन्न बुराइयों को खत्म करने से संबंधित पोस्टर व स्लोगन की तख्तियां लेकर नारों का उद्बोधन किया गया।
इस रैली में विभिन्न समाज के जागरूक व्यक्तियों का सहयोग रहा। मंजर साहब के सहयोगी सूबेदार मेजर नारायण सिंह रावत, कैलाश शर्मा, नंदकुमार टांक, पार्षद महेंद्र राव,आनंद भडाणा, बलवंत भडाणा का विशेष सहयोग रहा।
समाजसेवी एवं सुख मानवाधिकार अजमेर दक्षिण के अध्यक्ष आनंद बढ़ाना द्वारा तारागढ़ रोड पर रैली में आए सभी बच्चों व उनके माता-पिता का स्वागत करते हुए केले वितरित किए गये।
रैली के समापन स्थल चुंगी चौकी पर हरमीत सिंह बेदी द्वारा सभी को गन्ने का जूस पिलाया गया।
शनिवार को सुबह 6:00 बजे सभी बच्चों को पृथ्वीराज स्मारक पर पिकनिक मनाने के लिए लेकर जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved