Post Views 41
June 10, 2022
जेष्ठ मास की निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर उपवास किए तो वही दान पुण्य की महत्ता के चलते मटकी सुराही पल और शरबत का दान भी किया गया इन्हीं मान्यताओं के चलते जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के द्वारा शास्त्री नगर स्थित शीतला माता मंदिर में माता को शरबत का भोग समर्पित कर प्याऊ लगाकर हर आने जाने वाले राहगीरों को दिनभर शरबत पिलाया गया श्रीमती पलाड़ा ने बताया कि वे खुद निर्जला व्रत रखकर व्रत की महत्ता के अनुसार दिन भर दान पुण्य और पूजा अर्चना में लीन देती है इसी के चलते शास्त्री नगर में प्याऊ लगाकर लोगों को शरबत करवाया जा रहा है आज के दिन दान पुण्य और लोगों को मीठा शरबत का वितरण करने का खास महत्व बताया गया है
इसी तरह माखुपुरा बाईपास पर निर्जला एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा की नाम से प्याऊ लगाकर लोगों को मिल्क रोज पिलवाया गया।
श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल माखुपुरा व श्री श्याम मित्र मंडल परबतपुरा के सौजन्य से हर साल निर्जला एकादशी के अवसर पर इसी तरह हाईवे पर आने जाने वाले ट्रको, बसों व वाहनों में सवार लोगों को मिल्क रोज पिलाया जाता है।
सेवादार विनोद कुमार भाटी ने बताया कि लगभग 700 किलो दूध से मिल्क रोज का तैयार किया गया और उसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर सभी भक्तों ने बाबा श्याम की शान में जयकारे भी लगाएं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved