Post Views 11
June 10, 2022
जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल प्रांगण में बने मिशन कंपाउंड में मदर हाउस के पीछे पड़े कचरे में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
तत्काल स्थानीय लोगों व स्थानीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल की सूचना पर अग्निशामक विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
इस आगजनी में किसी प्रकार के कोई जान माल का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
पार्षद नरेंद्र तूनवाल ने बताया कि जहां आग लगी है वहां मिशन कंपाउंड है जहां पर मिशनरीज की सिस्टर्स और मदर्स का आवास रहता है। इस प्रांगण में इनके द्वारा फेंके गए कचरे और लकड़ी के ढेर में शुक्रवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज गर्मी
होने और तेज हवाओं के चलने की वजह से आग थोड़ी देर में पूरे इलाके में फैल गई लेकिन समय रहते अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझा दिया। अब स्थिति कंट्रोल में है। आग में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved