Post Views 11
June 10, 2022
सीकर जिले के खंडेला एसडीएम राकेश कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता हंसराज द्वारा जन सुनवाई के दौरान पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने के मामले से पूरे प्रदेश के अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया और अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी खंडेला एसडीएम राकेश कुमार और खंडेला एसएचओ घासीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग के साथ ही मृतक वकील के परिजनों को मुआवजा देने की अपील की है।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव संजय गुर्जर ने बताया कि सुसाइड से पहले ही वकील द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें खंडेला एसडीएम राकेश कुमार और थाना अधिकारी खंडेला घासीराम पर प्रताड़ित करने इर धमकाने के आरोप लगाए हैं साथ ही कहा गया है कि स्टे के लिए लगाई गई फाइलों पर एसडीएम पैसों की मांग करते थे और उन्हें जानबूझकर अभद्रता व प्रताड़ित करते थे। जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। आक्रोशित वकीलों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved