Post Views 11
June 10, 2022
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा द्वारकानगर शिव वरदान और शहीद भगतसिंह पार्क सेवा समिति वैशालीनगर के तत्वाधान में योग सप्ताह एवम आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत शुक्रवार को बनो योगी रहो निरोगी विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस अवसर पर द्वारका नगर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी रूपा बहन ने कहा कि योगी जीवन वाले बड़ा ही सुखद एवं सरल जीवन होता है ,योगी का जीवन बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है अपने घर गृहस्थी में रहते हुए और परमपिता से सुखद अनुभव करते हुए योगी जीवन जीना भाग्यशाली जीवन है । शारीरिक एक्सरसाइज से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है लेकिन मन के अंदर जो व्यर्थ संकल्प चल रहे हैं ,हम कोई विषय को लेकर सोचे जा रहे हैं हमारा मन भारी हो जाता है उसको तंदुरुस्त रखने के लिए राजयोग का अभ्यास बहुत जरूरी है। राजयोग एक सरल प्रक्रिया है जो मन को सुव्यवस्थित करने के लिए राजयोग की भूमिका अग्रणीय रही है। राजयोग हमें संतुलन में रहना सिखाता है ,राजयोग परमपिता परमात्मा शिव से संबंध जुटाने की प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के माध्यम से हम अपने परिवार में शांति का अनुभव करते हैं और व्यापार करते हुए ,कर्म करते हुए भी हम इसको अपना सकते हैं। योगी जीवन जीने के लिए ब्रह्मा कुमारी रूपा बहन ने पांच संकल्प बताएं जो सुबह उठते ही हमें करने हैं, पहला है मैं आज बहुत खुश हूं। दूसरा में निरोगी हूं स्वस्थ हूं और शक्तिशाली अनुभव कर रहा हूं। तीसरा मेरा सभी के साथ मधुर संबंध है। चौथा मेरा घर छोड़ गया। पांचवा में भगवान का बच्चा हूं भगवान मेरा साथी है । इस तरह से अपने जीवन की यात्रा शुरू करें और यह शुभ संकल्प से ही अपने जीवन में मददगार सिद्ध होंगे और आप स्वस्थ और निरोगी महसूस करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व में डॉक्टर मित्तल और ग्रुप द्वारा प्रणायाम और योग क्रिया कराई गई। इस अवसर म्यूजिकल एक्सरसाइज भी कराई गई। कार्यक्रम का संचालन बी के ज्योति बहन ने किया। इस अवसर पर संस्था के अनेक सदस्य भी मौजूद रहे।शनिवार को यह कार्यक्रम चौपाटी ,रिजनल कॉलेज के सामने सुबह छ:बजे प्रारंभ होगा और साढ़े सात बजे तक चलेगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved