Post Views 191
May 27, 2022
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिये निशुल्क जल सेवा आज पांचवे दिन जारी है । अशोक वासदेव
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसहयोग से ही इस निशुल्क जल सेवा का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सभी जन लगातार सहयोग कर रहे है । वही स्काउट्स भी अपनी रेगुलर सेवाएं दे रहे हैं, साथ की श्रीरामनगर के युवा साथी तथा गुरुजन शक्ति सिंह जी, प्रेम कुमावत,लालचंद जी मुख्य रूप से दैनिक रेल यात्री दुर्गा सिंह नरूका, गौरी शंकर शर्मा, महेंद्र, केंद्रीय विद्यालय टीचर बृजेश कुमावत, जितेंद्र, आदि लोग प्रतिदिन सुबह सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक जल सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
रेल यात्री महासंघ फुलेरा के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने बताया कि भीषण गर्मी में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ठंडा और मीठा पेयजल ट्रेन में ही उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था की गई है। एनसीसी के वालंटियर्स हर कोच की विंडो पर खड़े होकर यात्रियों को ठंडा और मीठा पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे कि यात्रियों को काफी सहूलियत और सुविधा मिल रही है। फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कुछ देर के लिए होता है ऐसे में यात्री पानी के लिए स्टेशन पर उतर कर दूर तक दौड़ते हैं इस परेशानी से उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved