Post Views 401
January 15, 2022
कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही है सख्त कार्रवाई
दरगाह थाना पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क वालों के बनाये चालान
कोरोना और ओमीक्रोम संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की नई गाइड लाइन जारी की गई है, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस भी नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।
शनिवार को दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह बाजार धान मंडी में कोविड नियमों की अवहेलना कर रहे आम लोगों को समझाइश करते हुए कई लोगों के चालान भी बनाए।दरगाह थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के 100 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं वही बिना मास्क वालों के 1000 रुपये के चालान बनाए जा रहे हैं। अभी तक 15 सोशल डिस्टेंसिंग ओर दो बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बिना मास्क वाले जायरीन और आम लोगों को पुलिस की ओर से मास्क भी दिए जा रहे हैं साथ ही समझाइश भी की जा रही है।लोगों से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए हमेशा मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर इकट्ठा ना हो, साथ ही यहां वहां थूकने से भी बचें। इस तरह का व्यवहार करते हुए हम कोरोना से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved