Post Views 1151
February 24, 2021
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
ज़िला कलेक्टर राजपुरोहित हुए कोरोना के प्रति गंभीर आभार
किशनगढ़ एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स के बाहर हों रैंडम जांच पास ही बनाए जाएं क्वेरेंनटाईन सेंटर्स_
दरगाह बाज़ार और शहर की होटलों के कर्मचारियों की हों अनिवार्य सेम्पलिंग_
उर्स में तैनात पुलिसकर्मियों की भी हों चिकित्सा जांच_
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस का नया रूप मिलने के बाद राजस्थान आने वाले लोगों की जांच किए जाना ज़रूरी हो गया है।
अजमेर में उर्स के दौरान केरल और महाराष्ट्र से कितने लोग आए निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता मगर अजमेर को आने वाले दिनों में उसका भुगतान करना पड़ेगा ।
मुझे खुशी है कि मेरे कल के ब्लॉग को पढ़ने के बाद अजमेर के ज़िला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित कोरोना के प्रति बहुत गंभीर हुए हैं ।उन्होंने ज़िले में कोरोना जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला लिया है ।अस्पतालों के प्रबंधकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी मेरे ब्लॉग पर लोगों ने सकारात्मक टिप्पणियां की हैं। वाह वाही लूटना कभी मेरा मक़सद नहीं रहा इसलिए मेरा यह कहना कि लगभग 500 ग्रुप्स में हर रोज़ लाखों की संख्या में पोस्ट होने वाले मेरे ब्लॉग्स अगर ज़रा भी जागरूकता पैदा कर रहे हैं तो यह मेरा आंशिक योगदान ही सही मगर सही दिशा में किया जा रहा प्रयास है।
मेरा जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित से विनम्र आग्रह है कि वे आने वाले 15 दिनों के लिए स्मार्ट सिटी की योजनाओं को भूल जाएं। उन योजनाओं की रफ्तार में कोई कमी नहीं आने वाली। आपके अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ...मगर यदि कोरोना के आने वाले संकट को रोकने की कार्रवाई में कोताही बरती गई तो कोरोना अजमेर जिले में इस तरह तबाही मचाएगा कि पुराने आंकड़े पीछे रह जाएंगे।
मैं जानता हूं कि प्रकाश राजपुरोहित निहायत ही ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी हैं।वे जो ठान लेते हैं करके ही दम लेते हैं। मैं उन्हें कोई राय दूं यह भी छोटे मुंह बड़ी बात हो सकती है मगर अंधेरे में जुगनू की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता ।
मेरा सुझाव है कि केरल , महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले सभी यात्रियों का चाहे वे किसी भी मार्ग से आएँ आर टी पी सी आर जांच के बिना उनका अजमेर में प्रवेश पूर्णतया वर्जित हो।
देश में ऐसा कई शहरों और राज्यों में कर दिया गया है ।उत्तराखंड और कर्नाटक में बिना जांच के अन्य राज्यों से लोग नहीं आ पा रहे ।
अगर किसी यात्री के पास 2 दिन पुरानी rt-pcr जांच रिपोर्ट हो तो उसे प्रवेश के लिए मान्य समझा जाए ।
रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर व्यापक टीमें तैनात हों जो यात्रियों के रैंडम जांच के बाद शहर में प्रवेश की इजाज़त दे।
किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास क्वेरेंनटाईन सेंटर्स तैयार किए जाएं ताकि रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को उनमें भर्ती करा दिया जाए ।यात्री चाहें तो अपने निजी सेंटर भी चुन सकते हैं जहां खाने-पीने और रहने का खर्चा वे खुद भुगतें।
जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि वे उसके बाद शहर के बिगड़े हालातों पर नज़र रखने के लिए एक टीम गठित करें ताकि केरल व महाराष्ट्र से आए लोगों की कारगुजारी पर नज़र रखी जा सके।
कलेक्टर साहब को दरगाह बाज़ार क्षेत्र के होटल्स और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाने के आदेश भी चिकित्सा विभाग को दे देंने चाहियें। इसके साथ ही शहर के अन्य होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच भी ज़रूरी है।
पुलिस कप्तान जगदीश चन्द्र जी से मेरा आग्रह है कि वे उन पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच करवाएं जिनकी ड्यूटी उर्स में लगाई गई थी ।मेरा मानना है कि बड़ी संख्या में ऐसे पुलिसकर्मी सामने आ सकते हैं जो ड्यूटी देते हुए संक्रमित हो गए हैं।
मीडिया द्वारा बार-बार लिखे जाने के बावजूद भी अजमेर जिले में सेम्पलिंग की रफ़्तार में तेज़ी नहीं आई है ।पता नहीं क्या सोचकर चिकित्सा विभाग सोया हुआ है ।यदि विभाग युद्ध स्तर पर कार्रवाई नहीं करेगा तो हालात बहुत बुरे हो जाएंगे। विभाग को वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी बहुत जल्दी, बहुत तेजी लानी होगी।
मेरा विश्वास है कि जिला प्रशासन तो ठोस कदम उठाएगा ही साथ ही अजमेर ज़िले के लोगों से भी मेरा आग्रह है कि वे भी हालातों को हल्के में ना लें।
केकड़ी , किशनगढ़ , नसीराबाद, बिजयनगर, ब्यावर , पुष्कर,पीसांगन,रूपनगढ़ सभी शहरों के लोग अच्छी तरह जान लें कि चाइना से जब कोरोना वायरस अजमेर आ सकता है तो महाराष्ट्र से उनके शहरों में आते समय देर नहीं लगाएगा।
यदि आपके आसपास महाराष्ट्र या केरल से कोई व्यक्ति आता है तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि आपके आसपास के लोग सुरक्षित हो सकें
*मुझे यकीन है कि अजमेर के जिला कलेक्टर मेरे इस ब्लॉग को अन्यथा ना ले कर अपने कर्तव्यों के प्रति दी गयी पूर्व सूचना ही मानेंगे।
#1577
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved